Table of Contents

Toxic मूवी यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ उनके करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। यह एक एक्शन से भरपूर मूवी है, जिसमें यश का लुक और स्टाइल पूरी तरह से अलग दिख रहा है। टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यश इसमें माफिया का किरदार निभा सकते हैं। जो कि एक रिच और स्टाइलिश लग रहे है इसमें ये वाइट कलर के कपड़ा पहने हुए एक बार में इंटर कर रहे है और यह सिगरेट पी रहे है इनके साथ कुछ बॉडीगार्ड भी है।फिल्म के लिए उन्होंने अपना हेयर स्टाइल और लुक पूरी तरह बदल लिया है।
टॉक्सिक मूवी का टीजर उनके जन्म दिन पर रिलीज किया गया था इस टीजर को आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है।
टॉक्सिक मूवी Teaser
Toxic Movie Release Date
बजट : 300 करोड़ रुपये
रिलीज डेट: 10 अप्रैल 2025
Toxic Movie Star Cast:
यश
कियारा आडवाणी
नयनतारा
Tovino Thomas
(IMDb से प्राप्त जानकारी)
Director And Writer
Geethu Mohandas
यश vs प्रभास
इसी दिन प्रभास की फिल्म ‘राजा साहब’ भी रिलीज हो रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करती है।
क्या यश की टॉक्सिक बाजी मारती है या प्रभास की Raja Saab देखने के लिए मैं तो बहुत एक्सटेंड हूं।
यश की बढ़ती फैन फॉलोइंग
केजीएफ 2 की सफलता के बाद यश की फैन फॉलोइंग जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। उनकी इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जो उनकी करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
हालांकि, प्रभास, जो एक पैन-इंडिया सुपरस्टार हैं और उनकी हर फ्लॉप मूवी भी 300 , 400 करोड़ की कमाई कर लेती है और जिनकी फैन फॉलोइंग यश से अधिक है, उनकी फिल्म ‘राजा साहब’ एक बड़ा मुकाबला पेश करेगी।
टॉक्सिक का आकर्षण
टॉक्सिक देखना यह है कि क्या यश इस मूवी में अपने किरदार को कैसे निभाते है क्या वह KFG की तरह ही अपना छाप टॉक्सिक मूवी में भी छोड़ते है उम्मीद है कि यह मूवी उनके करियर की बड़ी हिट साबित हो अगर इसे जुड़ी कोई और जानकारी भविष्य में आती है , तो हम उसको आप लोगों से साझा करे ये इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम(Telegram) ग्रुप से जुड़ सकते हैं
1 thought on “Toxic (टॉक्सिक) मूवी क्या यह मूवी भी Yash की करियर की हिट Movie साबित होगी”